ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप

ताजमहल को धमकी
धमकी मिलने के बाद जांच करती फोर्स।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/आगरा। यूनेस्को की विश्‍व प्रसिद्ध विरासत में शामिल आगरा के ताजमहल को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए मिली इस धमकी से प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड तैनात कर दिया गया है, जबकि ताजमहल के आस-पास सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

इस संबंध में डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ताजमहल की सुरक्षा हमेशा ही कड़ी रहती है, लेकिन इस धमकी के बाद इसे और मजबूत किया गया है। पूरी जांच के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पर्यटकों के बीच किसी तरह की अफरा-तफरी न फैले। संदिग्ध वस्तुओं की जांच और चेकिंग लगातार की जा रही है।

यह भी पढ़ें- अब क्लार्क अवध समेत लखनऊ के दस होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मांगे 55 हजार डॉलर

पुलिस के मुताबिक धमकी भरा ईमेल किसने और कहां से भेजा है, इसकी भी छानबीन शुरू कर दी गई है। ताजमहल के हर हिस्से पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस धमकी के बाद ताजमहल घूमने आए पर्यटकों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और सहयोग करें। सुरक्षा के लिहाज से कुछ विशेष उपाय किए गए हैं, जिससे ताजमहल और इसके आस-पास का क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया फ्लाइट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, अयोध्या एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग