यूपी में कल ये छाएगा कोहरा, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी की अपडेट

मौसम वि‍भाग
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दिसंबर का पहला हफ्ता लगभग खत्‍म होने के साथ ही मौसम का तेवर सख्त होना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक भारत की ओर बढ़ रहे एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार और सोमवार को तराई व पूर्वी उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी संग हल्की बारिश के आसार हैं। साथ ही दिन के पारे में दो डिग्री तक की गिरावट से ठंड में बढ़ोत्तरी होगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है इस बदलाव के असर से तात्कालिक रूप से रात के पारे में अगले दो से तीन दिन में दो से तीन डिग्री तक के उछाल की संभावना है। मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद फिर से न्यूनतम तापमान में दो से तिन डिग्री की गिरावट आएगी। इसके असर से बुधवार के बाद तराई और पूर्वांचल में घना कोहरा देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने बताया यूपी में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

शनिवार को प्रयागराज में सर्वाधिक 29.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं उरई में 29 डिग्री और वाराणसी में अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो मेरठ में सबसे कम 6.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- ठंड से पहले ही शुरू हो गया सर्दी-खांसी वाला मौसम, ऐसे करें अपने परिवार का बचाव