विकासनगर में फिर धंसी सड़क, बना 20 फीट का गड्ढा, बाल-बाल बचे राहगीर

सड़क धंसी
विकासनगर में धंसी सड़क।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी के विकासनगर पावर हाउस के पास सोमवार को एक बार फिर अचानक सड़क घंस गई, जिससे लगभग 20 फिट से अधिक लम्बा चौड़ा गड्ढा बन गया। ये देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पाकर  मौके पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और  रास्ते को ब्लाॅक कर दिया गया है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, पहले भी इसी जगह पर सड़क धंस चुकी है। बार-बार सड़क धंसने के बावजूद कोई ठोस निर्णय न लेने से हादसे का खतरा बना हुआ है। हांलाकि जिस समय सड़क धंसी उस समय वाहन कुछ दूरी पर थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस संबंध में नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि साल 2010-11 में 30 फिट गहरी सीवर लाइन डाली गई थी। इसमें लगातार यह समस्या आ रही है, जिसके बाद हमने इसकी ब्रीफ स्टडी करवाई है, जो सीवर लाइन डाली गई थी, उसकी पूरी केसिंग डैमेज हो चुकी है, जिसको रिपेयर करना सम्भव नहीं है।

यह भी पढ़ें- अब लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास दस फीट धंसी सड़क, PWD ने कराई बैरिकेडिंग

वहीं नगर निगम के जल कल विभाग ने इसके लिए प्रपोजल तैयार किया है जोकि लगभग 30 करोड़ रुपये का है, जिसकी स्वीकृति शासन स्तर से हो गई है। इस प्रोजेक्ट से पूरी 1.8 किलोमीटर सड़क का रिप्लेस किया जाएगा, फिलहाल अभी जो गढ्ढा हुआ है उसमें एक वाटर लाइन मेजर वाटर लाइन डैमेज हुई है, उसको अभी हम लोग शाम तक रिस्टोर कर लेंगे तथा सीवर की जो लाइन है, जिससे लगभग पांच से छह लाख लोगों का सीवर इसी पाइप लाइन से जाता है, उसको भी एक से दो घंटे में रिस्टोर कर दिया जायेगा, जिससे लोगों को समस्या न हो। इसका जो मेजर वर्क है, उसमें दस से 15 दिन का समय लगेगा, तब तक के लिए हम लोगों ने इस रोड पर व्हीकल का आना जाना बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें- बारिश के बाद विकासनगर में फिर धंसी सड़क, देखते ही देखते हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा