केजरीवाल ने नीतीश कुमार-चंद्रबाबू नायडू को लिखा लेटर, अंबेडकर मामले पर मांगा समर्थन

समर्थन मांगा

आरयू वेब टीम। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का मुद्दा गरमाता जा रहा है। एक तरफ जहां कांग्रेस अंबेडकर के अपमान को लेकर भाजपा पर हमलावर है, तो दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को लेटर लिखी है। जिसमें केजरीवाल ने दोनों नेताओ से समर्थन मांगा है।

अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का बयान अपमानजनक है, बल्कि भाजपा की बाबासाहेब और हमारे संविधान के प्रति सोच को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि देशभर के करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई है। केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू एनडीए के अहम सहयोगी हैं। उन्हें एनडीए से अपना समर्थन वापस करने पर विचार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन, रखी माफी मांगने की मांग

उन्होंने लेटर में लिखा कि गृहमंत्री का बयान से देश की भावनाएं आहत हुई है। केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह माफी मांगने के बजाए अपने बयान को उचित ठहराया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह का कहना है कि अंबेडकर-अंबेडकर करना आजकल फैशन बन गया है। आप नेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह के बयान का समर्थन किया है। इसने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। लोगों को लगने लगा है कि भाजपा अब बाबा साहेब अंबेडकर का समर्थन नहीं करती है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान, महिलाओं को हर महीने मिलेगा 2100 रुपये