आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ के रहीमनगर इलाके में मंगलवार को मैट्रेस शोरूम में आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। धुआं निकलता देख दुकान मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई। गोदाम में रखे गद्दे और चादर की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक रहीमनगर चौराहे के पास मोना फरनिशिंग नाम से गद्दा शोरूम है। अपरान्ह करीब चार बजे गद्दा शोरूम के पिछले हिस्से से अचानक धुआं उठना शुरू हुआ। यह देख कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर फायर बिग्रेड को सूचना दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे चार फायर टेंडर आग बुझाने में जुटे रहे।
वहीं आग लगने से शोरूम के भीतर धुआं भर गया। इससे बचाव कार्य करने में दिक्कत हुई। फायर टेंडर ने तुरंत मशीन से शोरूम के ग्राउंड फ्लोर में भरे धुएं को बाहर निकाला। इसके बाद कर्मचारी और आस-पास के लोगों ने शोरूम से सामान निकालना शुरू किया। घटना के समय शोरूम में दोनों भाई और आठ कर्मचारी मौजूद थे। तभी अचानक से धुंआ निकलने लगा। कर्मचारी ने पहुंचकर देखा तो बीच के गोदाम से आग की लपटें निकल रही थी। इस सब निकलकर बाहर भागे और दुकान मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
यह भी पढ़ें- मिल्क पार्लर हाउस में लगी भीषण आग, उपरी मंजिल में रह रहे एक ही परिवार के दो बच्चों समेत चार सदस्यों की मौत
सूचना पर फायर की दो गाड़ियां पहुंची और आग बुझाना शुरू कर दिया। गोदाम में रखे मैट्रेस और चादर की वजह से आग फैल चुकी थी। इस पर फायर स्टेशन इंदिरानगर, गोमतीनगर, हजरतगंज और चौक से कुछ पांच गाड़ियां और मंगाईं गई। कड़ी मशक्कत कर फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन घंटे में आग को पूरी तरह से बुझा दिया। फिर शोरूम कर्मचारियों ने बचा माल निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
इस संबंध में सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि अक्सर ऐसी आग में शॉर्ट सर्किट ही वजह होती है। इसमें भी वही रही। अंदर रखा फ्रीज भी जल गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना से शोरूम मालिक का लाखों का माल जलकर राख हो गया।