आरयू वेब टीम। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पूर्व आम आदमी पार्टी के संयोजक ने एक के बाद एक कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक और बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि जब वह जेल गए उसके बाद से लोगों के पानी के बिल गलत आने लगे, जिन लोगों के बिल गलत आए हैं उनका बिल भरने की जरूरत नहीं है। चुनाव जीतने के बाद उनके बिल सही किए जाएंगे और माफ किए जाएंगे अब चुनाव जीतने के बाद गलत बिल पर बात करेंगे। साथ ही दिल्ली में सरकार बनने के बाद जो भी गलत बिल आए हैं उन सभी को हम माफ कर देंगे।
केजरीवाल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा केवल गालियों के दम पर इस चुनाव को जीतना चाहती हैं। हम कहीं भी जा रहे हैं तो अपने दस साल के काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं, लेकिन भाजपा वाले कह रहे हैं कि हमने इतनी गालियां दीं। वो गालियों को आधार पर वोट मांग रहे हैं। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि लोगों को जो गलत पानी के बिल मिले हैं, उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में सरकार बनने के बाद जो भी गलत बिल आए हैं उन सभी को हम माफ कर देंगे।
इस दौरान कांग्रेस को लेकर आप संयोजक ने कहा कि कांग्रेस ने जनता के बीच जाना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिन लोगों के पानी के बिल गलत हैं, तो वो पानी का बिल न भरें। जब 2025 में हमारी सरकार बनेगी तो हम पानी का बिल माफ करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा को मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल का बड़ा ऐलान, पुजारी-ग्रंथियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये
बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया था। दरअसल इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और आम आदमी पार्टी वाली दिल्ली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इस दौरान आप को आपदा कहकर संबोधित किया और कहा कि पिछले दस सालों में दिल्ली सरकार ने दिल्ली को भयंकर आपदा में धकेला है।
उन्होंने इस दौरान कहा कि मोदी चाहता तो अपने लिए शीशमहल बनवा लेता लेकिन मोदी ने ऐसा नहीं किया। पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों से यह भी वादा किया कि आगामी कुछ सालों में दिल्ली में हजारों लोगों को फिर से आवास आवंटित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- अब केजरीवाल ने दलित छात्रों के लिए किया अंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान