CTET परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

सीटीईटी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। दरअसल नतीजे प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद घोषित किए गए हैं।

प्रोविजनल आंसर-की एक जनवरी को जारी की गई थी और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को पांच जनवरी तक का समय दिया गया है। परीक्षा दो पालियों में हुई थी। पहली शिफ्ट में पेपर टू की परीक्षा और दूसरी शिफ्ट में पेपर एक का एग्जाम हुआ था। पेपर एक कक्षा एक से 5वीं शिक्षक पात्रता के लिए और पेपर टू कक्षा छह से आठवीं शिक्षक पात्रता के लिए आयोजित किया गया था।

ऐसे करें सीटीईटी रिजल्ट चेक-
सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर यहां से क्‍लिक कर सीधे भी जा सकते हैं।
होम पेज पर सीटीईटी दिसंबर 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

अब रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।

रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।

सीटीईटी परीक्षा पास करने वालों सभी अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। दिसंबर सेशन की परीक्षा में देश भर के 15 लाख के करीब कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। जुलाई 2024 में आयोजित हुई सेशन एक की परीक्षा में पेपर एक और पेपर टू में सफल कैंडिडेट्स की संख्या क्रमशः 1,27,159 और 2,39,120 थी।

पेपर एक के लिए 8,30,242 और पेपर टू के लिए 16,99,823 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 6,78,707 उम्मीदवार पेपर एक की परीक्षा में और 14,07,332 उम्मीदवार पेपर टू परीक्षा में शामिल हुए थे। सीटीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई लिमिट नहीं है। यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा में मिले अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, तो वह अपनी इच्छानुसार फिर से परीक्षा दे सकते हैं।

यह भी पढ़े-इंतजार खत्म CBSE ने जारी किया CTET का रिजल्ट, यहां क्लिक कर करें चेक