यूपी पहुंचा HMP वायरस, लखनऊ में 60 साल की महिला में मिले लक्षण

एचएमपीवी वायरस लखनऊ
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चाइना में पाया गया ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) ने भारत में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल के साथ ही अब उत्तर प्रदेश में भी इस वायरस ने इंट्री कर ली है। आज सूबे की राजधानी लखनऊ में 60 साल की महिला एचएमपीवी पॉजिटिव पाई गई है। महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक पहले महिला को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां से बलरामपुर अस्पताल में एडमिट किया गया। निजी लैब की जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। आगे की जांच के लिए सैंपल को केजीएमयू भेजा गया है। महिला को अस्पताल के वार्ड नंबर 11 के आइसोलेशन में रखा गया है। नमूना जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया है।

बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तेवतिया ने मीडिया को बताया कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य विभाग की एचएमपीवी वायरस के लक्षण दिखने वाले हर व्यक्ति पर नजर है। इसी दौरान प्राइवेट चरक अस्पताल से बलरामपुर अस्पताल में एक महिला का केस आया है, जिसमें एचएमपीवी वायरस के लक्षण बताये गये हैं।

इसके लिए महिला को भर्ती करा कर पुन: जांच कराया गया है और जांच सैम्पल को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है। जहां से शनिवार सुबह तक रिपोर्ट आ जायेगी। डॉ. संजय तेवतिया ने बताया कि महिला के परिजन को रिपोर्ट आने के बाद ही कोई मेडिकल कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। फिलहाल महिला को अलग वार्ड में रखकर सांस सम्बंधित उपचार आरम्भ करा दिया गया है। महिला की देखभाल डाक्टरों की एक टीम कर रही है।

यह भी पढ़ें- भारत पहुंचा चीन का HMPV वायरस, मचा हड़कंप, एडवाइजरी जारी
बता दें कि केंद्र सरकार ने राज्यों को ‘इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस’ और ‘सीवर एक्यूट रेस्परेट्री इश्यूज’ जैसी सांस की बीमारियों की निगरानी बढ़ाने और एचएमपीवी के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है और एडवाइजरी भी जारी की है।
देश में अबतक 11 केस

 देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के 11 केस होगए हैं। इसमें महाराष्ट्र में तीन, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में दो-दो, पश्चिम बंगाल और यूपी में एक-एक केस सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें- भारत में HMPV वायरस के एक्टिव केस की संख्या हुई आठ