पारा में अनियंत्रित हो पलटी तेज रफ्तार डबल डेकर बस, 25 यात्री घायल

डबल डेकर बस
सड़क पर पलटी डबल डेकर बस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पारा के तिकुनिया में रविवार को तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलट गई। इस दौरान हादसे में बस में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए, घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर है। मौके पर पारा और आस-पास के थाने की पुलिस पहुंच गई है। पुल‍िस की टीम ने घायलों को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज किया गया।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि रव‍िवार की सुबह बस दिल्ली से लखनऊ की ओर आ रही थी। बस में करीब 40 से ज्यादा सवारी सवार थी। बस तिकुनिया के पास पहुंची ही थी क‍ि तभी अचानक से मोड़ आने पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्‍पन्‍न हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और सभी को बाहर निकालना शुरू कर दिया। तब तक पारा, दुबग्गा और तालकटोरा थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुल‍िस ने घायलों को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती करवाया है।

वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। उन्हीं में से एक यात्री ने बताया कि चालक ने बस किसी और को चलाने को दे दी थी।इस मामले में डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। एक बच्चा ज्यादा चोटिल हो गया है। उसका इलाज चल रहा है। चालक की तलाश में पुल‍िस की टीम को लगाया है। साथ ही सभी जानकारी के लिए बस एजेंसी से संपर्क किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- यूपी में फिर हुआ डबल डेकर बस से बड़ा ऐक्सिडेंट, चार यात्रियों की दर्दनाक मौत, कई घायल

लोगों ने बताया कि बस ओवरलोड थी। ऊपर की तरफ काफी सामान रखा गया था। बस रास्‍ते में भी कई जगह अन‍ियंत्र‍ित हो चुकी थी। हालांक‍ि उस समय हादसा नहीं हुआ था। सवारी से पूछताछ करने पर पता चला कि कई लोग महाकुंभ में संगम स्‍नान करने जाने के लिए बैठे थे। साथ ही कई लोग बाराबंकी, सुलतानपुर समेत अन्य जिले के थे।

यह भी पढ़ें- मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, मां-बेटे सहित पांच की मौत, 26 घायल