आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में रह रहे क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। भारत के स्टार विकेटकीपर -बल्लेबाज ऋषभ पंत को आइपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। पंत को कप्तान बनाने की घोषणा सोमवार को एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने की। पंत को एलएसजी ने मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वह आइपीए इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर हैं।
इस दौरान गोयनका ने पंत पर भरोसा जताने की वजह भी बताते हुए कहा कि पंत में एक जबर्दस्त लीडर है। वह आइपीएल के सबसे बेहतरीन कप्तान बन सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर पंत के साथ कार्यक्रम में आए गोयनका ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने जब पंत को रिलीज किया, तभी से उनकी नजर विकेटकीपर पर थी। उन्होंने कहा कि वह पंत को हर हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे।
डीसी ने नीलामी में पंत को लेकर दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन लखनऊ ने अंत तक हार नहीं मानी। गोयनका ने कहा, “मुझे ऋषभ पंत में एक जन्मजात लीडर दिखता है। मेरे नजरिए में वह शायद आइपीएल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान होगा।” साथ ही गोयनका ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, “लोग अभी आइपीएल के सबसे सफल कप्तानों की ऐप पर लिस्ट में सिर्फ माही और रोहित का जिक्र करते हैं, लेकिन लिखकर रख लीजिए 10-12 साल बाद लिस्ट में माही, रोहित और ऋषभ पंत होंगे।” एमएस धोनी और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से आइपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं।
गौरतलब है कि ऋषभ पंत को लखनऊ ने इस बार 27 करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदा था। संजीव गोयनका ने इस बोली में सबको पछाड़ते हुए पंत पर सारा दांव लगाया था। ऋषभ पंत 2016 से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे। 2021 से तीन साल तक वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे, लेकिन 2022 में 30 दिसंबर को ऋषभ का एक्सीडेंट होने की वजह से 2023 के सीजन में ऋषभ नहीं खेल सके थे।
यह भी पढ़ें- BCCI ने ऋषभ पंत को घोषित किया फिट, चोटिल शमी IPL से बाहर
2024 के सत्र में पंत ने वापसी की, हालांकि इसके बाद डीसी ने उन्हें रिलीज कर दिया। इस रिलीज के बाद कुछ विवादास्पद टिप्पणियां भी हुईं, लेकिन उसको दरकिनार करते हुए ऋषभ पंत एलएसजी से जुड़ गए। लखनऊ का कप्तान बनाए जाने के बाद ऋषभ पंत ने कहा, “माही भाई के शब्द बहुत प्रसिद्ध हैं, एमएस धोनी ने कहा था ‘प्रक्रिया का ध्यान रखें और परिणाम अपने आप आएंगे’ मैं इसे ध्यान में रखूंगा।”
निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके।