UP: कानपुर जा रही कॉलेज बस ट्रेलर से टकराई, छात्रा की मौत, दो शिक्षक समेत 14 घायल

ट्रेलर में घुसी बस
ट्रेलर में घुसी बस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। छात्राओं को लेकर आइआइटी कानपुर विजिट के लिए जा रही बस कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। इस दुर्घटना में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो महिला शिक्षक समेत 14 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के पीएचसी और सीएससी अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं कानपुर आइआइटी में विजिट के लिए तीन बसों में रवाना हुईं थीं। तीनों बसों में शिक्षकों समेत 180 छात्राएं बैठी थीं। दो बसें आगे निकल गईं। वहीं पीछे चल रही बस में 60 छात्राएं बैठी हुई थीं। इस बस ने औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी के पास एनएच-2 हाईवे पर खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों से घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए बस में फंसें सभी घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।

पुलिस के अनुसार हादसे में घायल करीब 12 लोगों को औंग पीएचसी और बिंदकी सीएचसी पहुंचाया गया, जबकि तीन छात्राओं को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया। जहां बिंदकी कस्बे के मुगलाही मोहल्ला की रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा सानिया पुत्री शकील की इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- UP में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, छह यात्रियों की मौत, 15 घायल

एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने कहा कि छात्राओं को लेकर कानपुर आइआइटी जा रही बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। इसमें एक छात्रा की मौत हो गयी है। घायलों को कानपुर इलाज के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी छात्रा की मौत पर शोक जताया है और घायलों के इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही सीएम ने मृतक छात्रा के परिजनों को तत्काल दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें- UP: कंटेनर-मैजिक की भीषण टक्कर में महिलाओं-बच्‍चे समेत सात की मौत, 13 घायल