कांग्रेस का आरोप, केजरीवाल सरकार में अस्पतालों के निर्माण में 382 करोड़ का हुआ घोटाला

कैग रिपोर्ट
प्रेसवार्ता में बोलते कांग्रेस नेता अजय माकन।

आरयू वेब टीम। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस दौरान कांग्रेस ने बुधवार को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की ‘‘रिपोर्ट’’ का हवाला देते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने दावा किया कि तीन अस्पतालों के निर्माण में 382 करोड़ रुपये अधिक का घोटाला हुआ। ये भी आरोप भी लगाया कि इसी ‘घोटाले’ के कारण कैग की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश नहीं करने दिया गया।

प्रेसवार्ता में कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने मीडिया से कहा कि ‘‘आज मैं सबके सामने ‘आप के पाप’ की पहली कड़ी रखना चाहता हूं। दिल्ली में एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी इसलिए बनाई थी, ताकि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ सकें। उस जमाने में केजरीवाल कैग रिपोर्ट के आधार पर ही कांग्रेस पर आरोप लगाते थे।’’ उन्होंने दावा किया कि इस वक्त कैग की 14 ऐसी रिपोर्ट हैं, जिसमें पूर्व की केजरीवाल सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं, लेकिन अब वो रिपोर्ट सामने नहीं आ रहीं।

माकन ने कहा ‘‘ऐसे में हम केजरीवाल जी से पूछना चाहते हैं कि इस रिपोर्ट में स्वास्थ्य से जुड़े मामले में 382 करोड़ का घोटाला कैसे है?’’ आगे कहा कि, ‘‘कैग की रिपोर्ट कहती है कि दिल्ली में पिछले दस साल में सिर्फ तीन अस्पताल बनकर तैयार हुए। इन अस्तपाल को बनाने की शुरुआत कांग्रेस के समय हुई थी, लेकिन आप की सरकार के आने के बाद इन अस्पताल को बनने में समय तो ज्यादा लगा ही, बल्कि जितने की निविदा था, उससे ज्यादा पैसा खर्च हुआ।’’

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष ने कहा, ‘‘इंदिरा गांधी अस्पताल बनाने में 314 करोड़ रुपये, बुराड़ी अस्पताल बनाने में 41 करोड़ रुपये और मौलाना आजाद डेंटल अस्पताल बनाने में 26 करोड़ रुपये से अधिक फालतू में खर्च किए गए।’’ साथ ही कहा कि ‘‘कैग की रिपोर्ट कहती है कि साल 2007-15 के बीच 15 प्लॉट दिल्ली सरकार ने अधिग्रहित किए, लेकिन कहीं भी काम शुरू नहीं हुआ। 2016-17 से लेकर 2021-22 तक अवसंरचना परियोजना में जितने पैसे मिले, उनमें से 2,623 करोड़ रुपये खर्च ही नहीं हो पाए।’’

यह भी पढ़ें- कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन का हुआ उद्घाटन, अलका लांबा ने कहा, हर तबके के लिए साबित होगा मील का पत्थर

अजय माकन के अनुसार, कोरोना के दौरान केजरीवाल सरकार को केंद्र सरकार से 635 करोड़ रुपये मिले और इसमें 360 करोड़ रुपए खर्च नहीं किए जा सके, जबकि उस समय दिल्ली में लोग ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड के लिए तरस रहे थे। साथ ही ये दावा किया कि आप ने चार अलग-अलग बजट में कहा कि उसकी सरकार दिल्ली में 32,000 बेड के अस्पताल बनाएगी, लेकिन सिर्फ 1,235 बेड के अस्पताल बनाए गए। ‘‘इन्हीं आंकड़ो के चलते केजरीवाल नहीं चाहते कि कैग की रिपोर्ट दिल्ली की जनता के सामने आए।’’  इसीलिए मैं कहता हूं कि ये केजरीवाल नहीं, फर्जीवाल हैं।’’

विधानसभा चुनाव के कुछ दो सप्ताह पहले माकन द्वारा आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों पर फिलहाल दिल्ली के सत्तारूढ़ दल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- बेरोजगारों को हर महीने मिलेंगे 8500, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किया तीसरी गारंटी का ऐलान