आरयू वेब टीम।
सर्दियों में आपकी त्वचा बेजान होने से मेकअप करने में समस्या होती है लेकिन इस ठण्ड आप अपनी त्वचा पर मेकअप के लिए कुछ नया कर सकती हैं। जो मेकअप गर्मियों में आपके चेहरे पर अच्छे नहीं लगते थे वह ठण्ड में नया लुक देंगे। मेकअप में इन आसान उपायों को फॉलो कर आप ठण्ड की महफिलों में भी छा जाएंगी।
लिपस्टिक का करें सही चुनाव
लाल रंग की लिपस्टिक का प्रयोग आप गर्मियों की अपेक्षा सर्दी में अधिक कर सकतीं हैं। ठंड में सर्द हवाओं के कारण होठों की नमी खत्म होने लगती है और होठ सूखने लगते जिससे लिपस्टिक लगाने पर भी होठ फटे हुए नजर आते हैं। जो खूबसूरत दिखने के बजाय भद्दे लगते हैं।
ऐसे में पहले क्रीम लगाने के बाद ही लिपस्टिक का प्रयोग करें। साथ ही लिपस्टिक लगाने के बाद सही तरीके से लिप लाइनर का इस्तेमाल करें जिससे कि आपके होठों की खूबसूरती उभर कर आये। यदि आपकों लिपस्टिक पसंद नहीं है तो आप लिप बाम भी यूज कर अपने होठों को आकर्षक बना सकती है।
मेकअप से आंखों को बनाए और भी आकर्षक
सर्दियों में आंखों को आकर्षक बनाना चाहती है तो कलर फुल मस्कारे का इस्तेमाल कर सकती है। इनका रंग ठण्ड में चेहरे पर काफी उभर के आता है।
मस्कारे के साथ ही काले रंग के आई लाइनर को छोड़ ब्राउन, ग्रीन, ब्लू, चॉकलेटी, और लाल रंग के आई लाइनर का इस्तेमाल करें। कलर फुल आई लाइनर के साथ ही चमकीले और सुनहरे रंग के मिश्रण वाला आई शैडो आपकी आखें को दिलकश बना देगा।
ठण्ड में कम ब्लशर का करें इस्तेमाल
गर्मियों की अपेक्षा ठण्ड में ब्लशर का उपयोग थोड़ी मात्रा में ही करना चाहिए। यदि शाम के समय आप किसी पार्टी में जा रही है तो हल्का ब्लशर लगाने से चेहरा निखर जाएगा। ठण्ड में हल्के मेकअप का इस्तेमाल आपकी सुन्दरता के साथ साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। ठण्ड में उसी फाउंडेशन व मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें जिसमें एसपीएफ की मात्रा अधिक हो।