बजट पेशकर वित्त मंत्री की घोषणा, 12 लाख तक की इनकम पर नहीं देना होगा टैक्स

देश का बजट
बजट पेश करतीं वित्त मंत्री।

आरयू वेब टीम। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। बजट भाषण के शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, हमारा फोकस ‘ज्ञान’ पर है। दस साल में हमने बहुमुखी विकास किया है। इस दौरान बजट में मिडिल क्लास और वरिष्ठ नागरिकों के टैक्स छूट की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने का ऐलान किया है। साथ ही कहा कि मुझे ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश कर निर्मला सीतारमण ने कहा, गरीब, महिलाएं, युवा व किसान हमारी प्राथमिकता

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाएगी। सरकार की योजना भारतीय डाक विभाग को 1.5 लाख ग्रामीण डाकघरों के साथ एक बड़े लॉजिस्टिक्स संगठन में बदलने की है। वित्त मंत्री ने कहा कि बुनकरों के बुने कपड़े सस्ते होंगे। इसके साथ ही चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे। समुद्री उत्पाद पर कस्टम ड्यूटी को 30 से घटाकर पांच प्रतिशत किया जाएगा। साथ ही फ्रोजन फिश पेस्ट पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर पांच प्रतिशत की जाएगी।

बजट में किए गए ये बड़े ऐलान

मोबाइल समेत ये इलेक्ट्रोनिक्स सामान होंगे सस्ते

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर जैसी जीवन रक्षक दवाओं को सस्ता करने का एलान किया, जिससे कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी। इसके साथ ही एलईडी एलसीडी टीवी की कीमतों में भी कमी आएगी, क्योंकि इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को कम किया जाएगा। लिथियम आयन बैट्री सस्ती होगी। ईवी और मोबाइल की बैट्री भी सस्ती होंगी।

ड्यूटी फ्री की जाएंगी गंभीर बीमारियों की 36 दवाएं- वित्त मंत्री

संसद में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने घोषणा की कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। वित्त मंत्री ने कहा कि छह जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाकर पांच फीसदी की जाएगी।

स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की सुविधा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बताया कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान की जाएगी। सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करेगी।

सरकारी स्कूलों में शुरू होगी अटल टिंकरिंग लैब

वहीं सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच सालों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी। आगे  बताया कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा।

तीन नए एयरपोर्ट, सभी जिला अस्पतालों में बनेंगे कैंसर सेंटर

इस बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि सभी जिला अस्पतालों में कैंसर सेंटर खोले जाएंगे। वहीं रिसर्च के लिए 20 हजार करोड़ की घोषणा की गई। साथ ही वित्त मंत्री ने बिहार में तीन नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की। जबकि ज्ञान भारतम मिशन की शुरुआत करने की घोषणा की गई है।

विनिर्माण मिशन नीति समर्थन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए बताया कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और उच्च समुद्रों में मछली पालन क्षेत्र की पैदावार को बनाए रखने के लिए एक सक्षम ढांचा शुरू करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए विनिर्माण मिशन नीति समर्थन और विस्तृत ढांचे के माध्यम से छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को कवर किया जाएगा।

बिना लेदर वाले फुटवियर के लिए बनाई गई योजना

बजट भाषण में कहा कि, इंडिया पोस्ट को एक बड़े सार्वजनिक लॉजिस्टिक्स संगठन में बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत के फुटवियर और लेदर क्षेत्र के लिए सहायता के अलावा बिना लेदर वाले फुटवियर के लिए योजना बनाई गई है, जिससे 22 लाख रोजगार और चार लाख करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है इसके साथ ही इससे 1.1 लाख करोड़ से ज्यादा निर्यात की उम्मीद है।

• अगले छह सालों में मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने पर फोकर करने, कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए पांच साल का मिशन चलाने की घोषणा की जिससे देश का कपड़ा व्यापार मजबूत होगा।

• इसके साथ ही वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया। वहीं बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा की घोषणा की जिससे छोटे किसानों और व्यापारियों को लाभ होगा। छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड की घोषणा की, जिसके तहत पहले साल दस लाख कार्ड जारी करने की घोषणा की।

• बजट भाषण में  वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना शुरू की जाएगी। इस योजना को केंद्र राज्यों के साथ मिलकर चलाएगा, जिससे 1.7 करोड़ किसानों को मदद होगी। गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस किया जाएगा। फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दिया दा रहा है। साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर भी जोर देंगे। देश के सौ जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत की जाएगी। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़कर पांच लाख किया जाएगा।

• बजट भाषण में कहा कि आइआइटी की कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी। पांच आइआइटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा। साथ ही आइआइटी पटना का विस्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति मुर्मू ने केंद्र सरकार की जमकर की सराहना, गिनाई उपलब्धियां