आरयू वेब टीम। संसद के बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने सोमवार को लोकसभा में महाकुंभ भगदड़ को लेकर भारी हंगामा किया। प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ का मुद्दा उठाते हुए हादसे में मृतकों की लिस्ट जारी करने की मांग की। विपक्ष का आरोप है कि यूपी की योगी सरकार मृतकों का सही आंकड़ा छिपा रही है।
दरअसल आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे। कई सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन की आसंदी के सामने आ गए और नारे लगाए कि मृतकों की लिस्ट जारी करो। जिसे देख लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, ”क्या भारत के लोगों ने आपको नारेबाजी करने और सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए सांसद चुना है?” लोकसभा में जोरदार नारेबाजी जारी रहने के बीच स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष से शिष्टाचार बनाए रखने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ भगदड़ में हुई थीं 30 श्रद्धालुओं की मौत, 60 से ज्यादा घायल, DIG ने की पुष्टि
गौरतलब है कि बीते दिन शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए केंद्रीय बजट 2025-26 पर संसदीय चर्चा आज शुरू होनी है। इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों सदनों में चर्चा होगी। केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया गया था। सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा। दूसरा भाग दस मार्च को शुरू होगा। सत्र का समापन चार अप्रैल को होगा।सत्र के विधायी एजेंडे में वक्फ (संशोधन) विधेयक और आव्रजन और विदेशी विधेयक सहित 16 विधेयक हैं।
यह भी पढ़ें- ‘महाकुंभ भगदड़ में हुई श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा छिपा रही योगी सरकार’