आरयू ब्यूरो, लखनऊ/वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के काशी आगमन को देखते हुए शहरी क्षेत्र के कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी एक बार फिर बढ़ा दी गई है। सभी स्कूलों की पढ़ाई 14 फरवरी तक ऑनलाइन होगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं।
एक निर्देश में जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के मद्देनजर स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए बंद रखने और पढ़ाई ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं, हालांकि विद्यालय पर अन्य विभागीय कार्य जारी रहेंगे। वहीं यह आदेश ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में लागू नहीं होगा। वहां नियमित निर्धारित समय पर विद्यालय खुलेंगे। ऐसे में शिक्षक और विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचना होगा।
वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया मीडिया को बताया कि शहर में महाकुंभ के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शहर में पूर्णिमा का स्नान करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में डीएम के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालय जो आज खुले थे उन्हें दोबारा 14 फरवरी तक पूर्व की तरह संचालित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते अब नौ फरवरी तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल
इस दौरान सभी स्कूलों में ऑनलाइन मोड में क्लासेज चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया शहर में संचालित समस्त परिषदीय/ राजकीय/सहायता प्राप्त तथा (सीबीएसई, आईसीएससी) से मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त व अन्य बोर्डों से संचालित समस्त अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की कक्षाएं आनॅलाइन संचालित की जायेगी।