आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक और पिकअप वैन को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से तुरंत घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार, ये हादसा भिंड जिले में नेशनल हाईवे पर उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित हो गया और इसने सामने से आ रही बाइक और पिकअप वैन को टकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और पिकअप के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें बाइक सवार और पिकअप में सवार लोग शामिल हैं। 17 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें- UP में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, छह यात्रियों की मौत, 15 घायल
इस संबंध में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ये व्यक्ति किसी मांगलिक कार्यक्रम से भात देकर लौटे थे। वाहन में कुछ लोग बैठे हुए थे, जबकि कुछ लोग सड़क पर खड़े थे। इसी दौरान तेज डंपर ने इन लोगों को और इनके वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, बाकी अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।