आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आठ जनपदों में शुक्रवार को नये मुख्य चिकित्साधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें इटावा, बस्ती, सीतापुर, अयोध्या, शाहजहांपुर, बांदा, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में नये सीएमओ की तैनाती की गई है। शासन की ओर से जारी आदेश के तहत डॉ. ब्रजेंद्र कुमार सिंह को सीएमओ इटावा नियुक्त किया गया। डॉ. राजीव निगम को सीएमओ बस्ती की जिम्मेदारी मिली है। डॉ. सुरेश कुमार सीतापुर के नए सीएमओ बने हैं।
वहीं डॉ. सुनील कुमार दोहरे को सीएमओ बुलंदशहर बनाया गया। डॉ. नरेंद्र कुमार को गौतमबुद्ध नगर का सीएमओ बनाया गया है। डॉ. विजेंद्र सिंह सीएमओ बांदा बनाए गए। शाहजहांपुर का सीएमओ डॉ.विवेक कुमार मिश्रा बने हैं। डॉ. सुशील कुमार बनियान को सीएमओ अयोध्या नियुक्त किया गया है, जबकि इटावा के सीएमओ रहे डॉ. गीताराम को लखनऊ स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाला ACMO होगा निलंबित, डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश
इसके अलावा बस्ती के सीएमओ डॉ. रमाशंकर दुबे को प्रयागराज स्थित मोती लाल नेहरु मण्डलीय चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा बांदा के सीएमओ डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव को बदायूं जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है।