चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद ICC ने जारी की रैंकिंग, टॉप पर गिल, रोहित व कुलदीप ने भी लगाई छलांग

आइसीसी रैंकिंग

आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आइसीसी) ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बॉलर कुलदीप यादव को रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। शुभमन गिल ने अपना टॉप का स्थान कायम रखा है, उनके 784 रेटिंग पॉइंट्स हैं, हालांकि विराट कोहली को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी छलांग लगाई है और रविंद्र जडेजा भी टॉप दस गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं।

वहीं दूसरे नंबर पर 770 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम मौजूद हैं। रोहित शर्मा दो पायदार ऊपर आ गए हैं, वह पांचवे से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्हें फाइनल में 76 रनों की पारी खेलने का फायदा मिला है। इस पारी के लिए उन्हें फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला था।

वहीं भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को भी आइसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है। उन्होंने तीन पायदान ऊपर छलांग लगाई है, वह 650 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरी स्थान पर आ गए हैं। पहले वो छठे नंबर पर थे।

यह भी पढ़ें- ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़

 इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, उन्हें लगातार इसका फायदा आइसीसी रैंकिंग में भी मिला। पहले वह 140 से अधिक पायदान ऊपर आए थे अब ताजा रैंकिंग में उन्हें 16 पायदान का फायदा हुआ है। वह 96 से 80 नंबर पर आ गए हैं।

इसके अलावा विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में दो गेंदों में एक रन बनाकर आउट हो गए थे। कोहली को आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है, वह चौथे से पांचवे नंबर पर आ गए हैं। उनके 736 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

यह भी पढ़ें- ICC-T20 टीम ऑफ द ईयर के कप्तान बने रोहित शर्मा, INDIA के चार खिलाड़ी प्लेइंग 11 में शामिल