महाराष्ट्र में रेल हादसा, अमरावती एक्सप्रेस ट्रक से टकराई, इंजन में लगी आग

अमरावती एक्सप्रेस
अमरावती एक्सप्रेस की टक्कर में ट्रक के उड़े परखच्चे।

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के जलगांव में शुक्रवार को ट्रेन हादसा हो गया। मुंबई -अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन की ट्रक से टक्कर के बाद इंजन में आग लग गई। हालांकि आग को समय रहते बुझा लिया गया। हादसे से यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि ट्रेन में सवार किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची। मौके पर पहुंची राहत बचाव टीम ट्रैक को ठीक कराने में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक आज तड़के चार बजे करीब बोदवड रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे फाटक बंद कर दिया गया है, क्योंकि वहां एक नया पुल बन चुका है, हालांकि शुक्रवार की एक ट्रक चालक गेहूं से लदा ट्रक लेकर जा रहा था, वह रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन रेलवे फाटक बंद था, जिसे तोड़ते हुए ट्रक ट्रैक पर पहुंच गया, लेकिन इसी बीच अमरावती एक्सप्रेस तेज गति से वहां आ गई। ट्रेन के ड्राइवर ने स्थिति को भांपते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन ट्रेन को पूरी तरह रोक नहीं सका। जिससे ट्रक ट्रेन के इंजन से टकरा गया और करीब 500 मीटर तक घसीटता चला गया।

यह भी पढ़ें- यूपी में बड़ा हादसा होते-होते बचा, JCB से टकराई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, चालक घायल, चलती ट्रेन से कूदे यात्री

इस हादसे में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रेन के इंजन ने आग पकड़ ली और बुरी तरह से जलने लगा, जिसे आनन-फानन में इसे बुझाया गया। गनीमत रही कि ट्रेन में सवार किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची। इस टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला। काफी देर के लिए घटनास्थल पर यातायात भी बाधित हो गया। मौके पर पहुंची सीआरपीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- अब पश्चिम बंगाल में हुआ भीषण ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 15 यात्रियों की मौत, दर्जनों घायल