मुश्किल में घिरे इन्फ्लूएंसर, कटरा होटल में शराब पीने के आरोप में ओरी समेत आठ पर FIR दर्ज

इन्फ्लूएंसर ओरी
इन्फ्लूएंसर ओरी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। सोशल मीडिया ‘इन्फ्लूएंसर’ ओरहान अवत्रामणि उर्फ ​​ओरी मुश्किल में पड़ गए हैं। ओरी को जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक होटल में शराब पीना भारी पड़ गया। ओरी सहित आठ लोगों के खिलाफ रियासी जिले में माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के बेस कैंप कटरा के एक होटल में शराब पीने के आरोप में एफआइआर दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान में बताया कि आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और ‘‘लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने’’ के कारण उन्हें पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है। कटरा पुलिस थाने को 15 मार्च को शिकायत मिली थी कि एक होटल में ठहरे कुछ मेहमान नियमों का उल्लंघन करते हुए परिसर में शराब पीते पाए गए। इसके बाद आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

साथ ही ये भी बताया कि ‘‘ओरहान अवत्रामणि, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामास्कीना ने होटल परिसर में शराब पी, जबकि उन्हें बताया गया था कि माता वैष्णो देवी मंदिर के निकट होने के कारण होटल के अंदर शराब पीना और मांसाहारी भोजन करना वर्जित है।’’ रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों को पकड़ने के निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें- सोने की तस्करी में अरेस्ट एक्ट्रेस रान्या ने ADG को लेटर लिख लगाया DRI की हिरासत में मारपीट का आरोप

जारी बयान के मुताबिक, “एसपी कटरा, डीएसपी कटरा और थानेदार कटरा की निगरानी में टीम का गठन किया गया ताकि उन अपराधियों पर नजर रखी जा सके, जिन्होंने देश के नियमों का उल्लंघन किया। साथ ही आस्था से जुड़े लोगों की भावनाओं का अनादर किया।” एसएसपी रियासी ने दोषियों को सख्त संदेश देते हुए कहा, “जो लोग देश के कानून का पालन नहीं करते हैं और ड्रग्स, शराब का सहारा लेकर शांति को बाधित करने की कोशिश करते हैं, उनके लिए कोई नरमी नहीं है और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।”

यह भी पढ़ें- महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देकर ममता कुलकर्णी ने कहा, आसान नहीं था मेकअप-बॉलीवुड छोड़ना