यूपी में इन 16 IPS अफसरों को प्रमोशन के साथ मिली तैनाती

आइपीएस अफसर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। डीजीपी मुख्यालय ने बुधवार को सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात भारतीय पुलिस सेवा के साल 2021 बैच के 16 आइपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है। कई अधिकारियों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल पर ही पद के अनुरूप तैनात किया गया है। इन अफसरों को कानपुर नगर से लेकर सहारनपुर तक अलग-अलग जगहों पर तैनाती दी गई है।

डीजीपी मुख्यालय में आइजी कार्मिक शलभ माथुर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आइपीएस अंजली शर्मा को सहायक पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्‍नरेट कानपुर नगर से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्‍नरेट, कानपुर नगर में नवीन तैनाती दी गई है।

ऐसे ही नोएडा कमिश्‍नरेट में तैनात शैव्या गोयल, आगरा कमिश्‍नरेट में तैनात आदित्य, लखनऊ कमिश्‍नरेट में तैनात किरन यादव द्वितीय, डॉ. अमोल मुरकुट, प्रयागराज कमिश्‍नरेट में तैनात पुष्कर वर्मा को भी वहीं पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बना दिया गया है।

इसके अलावा मुरादाबाद में प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर आकाश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर तैनात किया गया है। आजमगढ़ में तैनात अनंत चंद्रशेखर को चंदौली का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अंशिका वर्मा को बरेली में ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बना दिया गया है। मुरादाबाद में तैनात अमरेंद्र सिंह को कानपुर पुलिस कमिश्‍नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है,जबकि आजमगढ़ में तैनात शुभम अग्रवाल को भदोही का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- IG-DIG रेंज के आठ IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, आशीष श्रीवास्‍तव को मिली लखनऊ कमिश्‍नरेट में जिम्‍मेदारी

वहीं गोरखपुर में तैनात रल्लापल्ली वसंथ कुमार को लखनऊ पुलिस कमिश्‍नरेट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। अयोध्या में तैनात अरुण कुमार सिंह को मैनपुरी का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मुजफ्फरनगर में तैनात व्योम बिंदल को सहारनपुर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अलीगढ़ में तैनात भंवरे दीक्षा अरुण को शाहजहांपुर का एएसपी ग्रामीण के पद की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें- यूपी में 32 IPS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती