आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आरटीआइ अनुदेशक की भर्ती का परिणाम न घोषित होने से आक्रोशित अभ्यार्थियों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। साथ ही पीआईसी-यूपी भवन स्थित यूपीएसएसएससी कार्यालय का घेराव कर जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग की।
प्रदेशभर से लखनऊ में जुटे अभ्यर्थी हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने आज यूपीएसएसएससी कार्यालय पहुंचे थें। जहां अभ्यर्थियों का कहना था कि पीईटी 2021 में 2406 पदों के लिए आरटीआइ अनुदेशक की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा पूरी हो चुकी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो चुका है, लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया 2021 से चल रही है और आयोग बार-बार ये कहकर समय बढ़ाता है कि परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि इस भर्ती को पांच साल की योजना बना दिया है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। अब देखना ये है कि यूपीएसएसएससी के अधिकारी कब तक अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। 2021 में 2406 पदों के लिए आरटीआइ अनुदेशक भर्ती की घोषणा की गई थी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में एग्जाम के लिए UPSSSC पहुंचे अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प
वहीं अभ्यर्थियों का प्रदर्शन देख यूपीएसएसएससी के अधिकारियों ने उनसे बात की और उन्हें शांत करने की कोशिश की ताकि स्थिति उग्र न हो। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल भी तैनात किया गया।