आरयू वेब टीम। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के बांग्लादेश के दौरे के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी। सभी मुकाबले दो स्थलों मीरपुर और चैटोग्राम में खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम 17 अगस्त से 31 अगस्त कर पड़ोसी देश बांग्लादेश के दौरे पर रहेगी।
भारत का व्हाइट बॉल सीरीज के लिए यह बांग्लादेश दौरा 17 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज से शुरू होगा। पहला और दूसरा वनडे क्रमश: 17 अगस्त और 20 अगस्त को मीरपुर में खेले जाएंगे। इसके बाद तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमें चैटोग्राम की यात्रा करेंगी, जहां 23 अगस्त को वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया पर करोड़ों की बारिश, BCCI ने की घोषणा
दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत 26 अगस्त से शुरू होगी। जब भारत और बांग्लादेश दोनों टीमें चैटोग्राम में पहले टी20 मैच में एक दूसरे से भिड़ेंगी। टी20 सीरीज के बचे हुए दोनों मैचों के लिए दोनों टीमें एक बार फिर मीरपुर वापस आएंगी, जहां 29 अगस्त और 31 अगस्त को भारत और बांग्लादेश के बीच क्रमश: दूसरा और तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।
जानें पूरा शेड्यूल :-
बांग्लादेश तीन मैचों की वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – 17 अगस्त (मीरपुर)
दूसरा वनडे – 20 अगस्त (मीरपुर)
तीसरा वनडे – 23 अगस्त (चैटोग्राम)
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच – 26 अगस्त (चैटोग्राम)
दूसरा टी20 मैच – 29 अगस्त (मीरपुर)
तीसरा टी20 मैच – 31 अगस्त (मीरपुर)