पहलगाम आतंकी हमले की जवाबदेही जरूरी, ‘मायावती ने इशारों में साधा मोदी सरकार पर निशाना’

मायावती

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को पर्यटकों का नरसंहार बताया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा आज बिना किसी का नाम लिए इशारों में मोदी सरकार पर निशाना साधाा। बसपा सुप्रीमो ने अपने अंदाजा में कहा कि आतंकी हमले के प्रति जवाबदेही जरूर तय होनी चाहिए।

यूपी की पूर्व सीएम ने आज ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि, ”देश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कश्मीर के पहलगाम में पाक- समर्थित आतंकियों द्वारा पर्यटकों के नरसंहार की अति-घातक घटना से पूरा देश स्तब्ध है। पर्यटन सीजन में भी ऐसे खास स्थल पर सुरक्षा अभाव के कारण ये घटना हुई। घटना को लेकर लोगों में भारी रोष स्वाभाविक है, जिसके प्रति जवाबदेही होनी चाहिए।”

हमले के बाद मोदी सरकार व गृह मंत्री अमित शाह की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाले विपक्षी दलों को भी आज ऐसा नहीं करने की नसीहत दी है। बसपा सुप्रीमो ने अपनी एक अन्‍य पोस्‍ट में कहा कि, देश की सुरक्षा से जुड़ी इस घटना को लेकर दलीय राजनीति व आरोप-प्रत्यारोप से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है जनता का विश्‍वास बहाल करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदम अर्थात् सरकार को हर वह कदम जरूर उठाना चाहिए, जिससे आगे देश में कहीं भी ऐसी दर्दनाक घटना कतई ना होने पाए।

यह भी पढ़ें- #PahalgamTerroristAttack: टिकट के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी पर एयरलाइन कंपनियों को निर्देश, श्रीनगर हवाई किराए में न हो इजाफा

इससे पहले 22 अप्रैल को आंतकी हमले की घटना के बाद मायावती ने एक्स पर पोस्‍ट कर कहा था कि जम्मू-कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में अनेकों लोगों के मारे जाने व घायल होने की घटना अति-दुखद, निन्दनीय व चिन्तनीय। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। सरकार इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई करे।

मालूम हो कि कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटजरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में करीब 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

यह भी पढ़ें- पहलगाम अटैक के विरोध में व्यापारियों ने फूंका आतंकवाद का पुतला, कहा POK वापस लेने का आ गया समय