सआदतगंज में लगी भीषण आग में 18 झोपड़ियां राख, सिलेंडर के धमाकों से कांपी मकानों की दीवारें

भीषण आग
आग में झुलसी झोपड़ियों से उठता धुंआ।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ।  सआदतगंज में गुरुवार को भवानी गंज स्थित झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। जिससे अंदर रखे सिलेंडर फटने से आग तेजी से फैल गई। तीन प्लाट में बनी 18 झोपड़ियां जल गईं। इन झोपड़ी में करीब दर्जनभर दिहाड़ी मजदूर परिवार के साथ रहते थे। आग के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों की सहायता से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान झोपड़ी रखे खाना बनाने के सिलेंडरों से हुए तेज धमाकों से आसपास के मकानों की दीवारें हिल गयीं।

मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर तीन बजे एलडीए कालोनी भवानी गंज स्थित एक झोपड़ी से अचानक आग की लपटे उठती देख लोगों में हड़कंप मच गया। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही झोपड़ी में रखे सिलेंडर फटने से हुए धमाकों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दहशत में आ गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान 18 झोपड़ियों समेत पास के दो मकान भी आग की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें- धमाके के साथ फ्रीज का कंप्रेशर फटने से दुकान में लगी आग में जिंदा जला दुकानदार, शव देख सहमें लोग

पुलिस के मुताबिक इस जगह पर राजेश, रानी और चंदिका के प्लाट में छत्तीसगढ़, बिलासपुर के दिहाड़ी मजदूर रहते थे। ज्यादातर झोपड़ी खाली होने से बड़ा हादसा होने से बच गया। आग से झोपड़ी में रखे छोटे-बड़े सिलेंडर फटने से आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक धमाकों की गूंज से घर की दीवारें हिल गईं। बाहर आकर देखा तो झोपड़ी जल रही थीं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक करीब डेढ़ दर्जन झोपड़ी व उसमें रखी गृहस्‍थी जलकर राख हो चुकी थीं।

यह भी पढ़ें- आलमबाग में टेलर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक