पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवााने वाले शुभम द्विवेदी के घर कानपुर पहुंचे राहुल, माता-पिता को बंधाया ढांढस

राहुल गांधी
मृतक के परिजनों से बात करते राहुल गांधी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/कानपुर। पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज कानपुर पहुंचकर मुलाकात की है। साथ ही शुभम को श्रद्धांजलि देकर माता-पिता को ढांढस बंधाया। राहुल ने शुभम की पत्‍नी से कहा, “मैंने विपक्ष की सभी बैठकों में इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अगर हमारी सरकार होती, तो हम इस पर तुरंत और कड़ा कदम उठाते। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।”

शुभम द्विवेदी की पत्‍नी ने कहा, “हमारी एक ही मांग है शुभम को ‘शहीद’ का दर्जा दिया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि वह इस मुद्दे को आगे ले जाएंगे और इसके लिए पीएम को पत्र लिखेंगे।”

इस दौरान कांग्रेस सांसद ने प्रियंका गांधी से भी फोन पर परिवार से बात करवाई। पीड़ित परिवार के बीच जाकर राहुल गांधी ने संसद सत्र की बात की। राहुल ने कहा, ‘जान गंवाने वाले लोगों के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए और उसमें हमें चर्चा करनी चाहिए।’

यह भी पढ़ें- पहलगाम अटैक के विरोध में व्यापारियों ने फूंका आतंकवाद का पुतला, कहा POK वापस लेने का आ गया समय

राहुल गांधी के पहुंचने के बाद वहां शुभम की पत्‍नी ने बातचीत के दौरान पूरा वाकया बताया। परिवार ने राहुल और प्रियंका से शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की। आतंकवाद को पूर्ण रूप से खत्म करने की मांग भी परिवार ने रखी। शुभम के पिता ने कहा कि आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई हो। मेरा बेटा चला गया है, अब किसी और को अपना बेटा न खोना पड़े।

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले पर बोले कांग्रेस सुप्रीमो, ये भारत पर सीधा अटैक, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे सरकार