आरयू ब्यूरो, लखनऊ/शाहजहांपुर। वायुसेना ने गंगा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में निर्मित विशेष हवाई पट्टी पर राफेल, सुखोई और जगुआर जैसे फाइटर जेट्स ने टचडाउन किया। इस दौरान एएन-32 विमान की लैंडिंग से हुई, जो कुछ देर चक्कर लगाने के बाद सफलतापूर्वक हवाई पट्टी पर उतरा और लगभग एक बजे वापस उड़ान भर गया। इस दौरान सेना के हेलिकॉप्टरों ने भी उड़ान भरी।
एयर शो की शुरुआत दोपहर 12:41 बजे हुई। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस प्रदर्शन में स्कूली बच्चे और स्थानीय नागरिक काफी उत्साहित नजर आए। पहली बार किसी एक्सप्रेसवे पर रात के समय भी लड़ाकू विमानों की लैंडिंग की योजना बनाई गई है, जिसके चलते कटरा-जलालाबाद मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। वहीं लड़ाकू विमानों के उतरने से पहले शाहजहांपुर में बारिश और तेज हवाओं के कारण थोड़ी देरी हुई, लेकिन मौसम अनुकूल होने पर एयर शो की गतिविधियां समय पर पूरी की गईं।
एयर शो मैं भाग लेने वाले प्रमुख विमान में राफेल, एसयू-30 एमकेआई, मिराज-2000, मिग-29, जगुआर, सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस, एएन-32, एमआई-17 वी5 शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरे लड़ाकू विमान, वायुसेना ने किया आपातकालीन अभ्यास
गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेसवे शाहजहांपुर जिले में 44 गांवों से होकर गुजरता है और यहां इसकी कुल लंबाई 42 किमी है। पीरू गांव के पास 3.5 किमी लंबी एयर स्ट्रिप तैयार की गई है। 594 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे का निर्माण मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक किया गया है। नवंबर तक इसे आम जनता के लिए खोलने की योजना है।