आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा सोमवार की रात एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। दुर्घटना उस समय हुई जब राज्य मंत्री लखीमपुर के धौरहार से चुनावी जनसभा में हिस्सा लेने के बाद अपनी कार से वापस लखनऊ लौट रहे थे। तभी सीतापुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमलापुर के पास एक मवेशी उनकी कार से टकरा गया।
मवेशी की टक्कर से कार का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि ड्राइवर ने कार पर नियंत्रण बनाए रखा और कोई बड़ी अनहोनी नहीं हो सकी। एक्सिडेंट के बाद राज्यमंत्री को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां काफी देर की जांच के बाद डॉक्टरों ने कंधे में चोट की बात कहते हुए किसी गंभीर समस्या के नहीं होने की बात कही।
यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में बाल-बाल बचे मोहन भागवत
दुर्घटना में राज्य मंत्री के कंधे और हाथ में चोटें आई हैं। वहीं सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें कुछ देर सीविल अस्पताल के आईसीयू में भी रखा गया। जबकि कार में मौजूद अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं।
वहीं मोहसिन रजा ने कहा कि लोगों की दुवाओं ने उन्हें और उनके साथ चल रहे लोगों को बचा लिया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा समेत मोहसिन रजा के अन्य शुभचिंतकों ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना। बाद में उन्हें अस्पताल से डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी।
यह भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में नवनीत सहगल गंभीर रूप से घायल, हालचाल लेने सीएम पहुंचे ट्रामा