आरयू वेब टीम। इंडिया और पाकिस्तान संघर्ष के बीच आज दोपहर इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शनिवार को ये धमकी एमपीसीए सचिव को एक ईमेल के जरिए दी गई। ईमेल में लिखा था कि पाकिस्तान से पंगा मत लो वरना स्टेडियम के साथ अस्पताल को भी उड़ाने दिया जाएगा। सूचना पाकर पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्टेडियम की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है और साइबर टीम ईमेल की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के अधिकारिक इमेल एड्रेस पर अंग्रेजी में लिखा हुआ एक ई-मेल आया। जिसमें लिखा था कि ‘आपके स्टेडियम में विस्फोट होगा। पाकिस्तान से पंगा मत लो। अपनी सरकार को समझाओ। पाकिस्तान के विश्वसनीय स्लीपर सेल देशभर में हैं। ऑपरेशन सिंदूर के कारण आपके स्टेडियम और अस्पताल में ब्लास्ट हो सकता है।’ ई-मेल में किसी स्टेडियम या अस्पताल का नाम नहीं लिखा था। चूंकि एमपीसीए का मुख्यालय इंदौर में है इसलिए होलकर स्टेडियम की जांच की गई।
क्राइम ब्रांच और तुकोगंज थाने को शिकायत के बाद होलकर स्टेडियम की जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एमपीसीए के अधिकारी रोहित पंडित की शिकायत पर तुकोगंज थाने पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ई-मेल कहां से आया था। मामले में क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- 26 बेगुनाहों की जान लेने वाले आतंकी हमले के बाद भी भारत के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला जारी
इस मामले में तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा, “एमपीसीए के अधिकारी को मेल आया था, जिसमें होलकर स्टेडियम और देश के अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मामला दर्ज कर मेल की जांच शुरू कर दी गई है कि मेल कहां से आया है और इसके पीछे कौन है।” वहीं इस संबंध में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि साइबर एक्सपर्ट्स मेल की तकनीकी जांच कर रहे हैं।
गाैरतलब है कि इससे पहले चार फरवरी को भी इंदौर के एनडीपीएस स्कूल और आइपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस समय भी स्कूल प्रशासन को मेल मिला था और दोनों स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया था। बाद में जांच में सामने आया कि यह मेल तमिलनाडु से भेजा गया था।