शिल्पा शिरोडकर ने फैंस को बताया, कोरोना को हराकर महसूस कर रही हूं ठीक

शिल्पा शिरोडकर
एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर।

आरयू वेब टीम। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और ‘बिग बॉस 18’ की पूर्व प्रतियोगी शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में कोविड- 19 से ठीक होने की जानकारी साझा की है। उनके स्वास्थ्य में सुधार की खबर ने उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ा दी है।

शिल्पा ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं अब अच्छा महसूस कर रही हूं।” उन्होंने अपने फैंस का धन्यवाद किया और कहा कि उनके समर्थन ने इस कठिन समय में उन्हें बहुत हिम्मत दी। शिल्पा की इस सकारात्मक खबर पर उनके प्रशंसकों ने खुशी जताई है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

यह भी पढ़ें- देश में फिर पैर पसार रहा कोरोना, सक्रिय मरीजों की संख्‍या हुई 257, दो सं‍क्रमितों की मौत

शिल्पा का यह अनुभव न केवल उनके लिए, बल्कि उनके फैंस के लिए भी एक प्रेरणा है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में उनकी जीत ने यह साबित कर दिया है कि सकारात्मक सोच और समर्थन से किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है। इस प्रकार, शिल्पा शिरोडकर की स्वास्थ्य में सुधार की खबर ने सभी को राहत दी है और उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय ने की जनता से मास्क पहनने की अपील