आरयू वेब टीम। चुनाव आयोग ने चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव 19 जून को होंगे। वहीं मतों की गणना 23 जून को होगी।
भारत निर्वाचन आयोग ने रविवार को आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर चार राज्यों की पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की घोषणा की है। चुनाव आयोग के मुताबिक गुजरात की दो सीटों पर उपुचनाव होना है, इसमें काडी और विश्वदार सीट शमिल हैं। काडी सीट पर करसन भाई पुंजा भाई सोलंकी की मृत्यु के बाद उपचुनाव हो रहा हैं, जबकि विश्वदार सीट पर विधायक भूपेंद्रभाई ने इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।
वहीं केरल की एक सीट पर उपचुनाव होना है। केरल की निलांबुर सीट से पीवी अनवर ने इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में इस सीट से उपचुनाव हो रहे हैं। जबकि पंजाब की एक सीट पर उपचुनाव होना है, लुधियाना वेस्ट सीट से कांग्रेस विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद खाली हो गई थी। साथ ही पश्चिम बंगाल कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। ये सीट टीएमसी विधायक नसीरूद्दीन अहमद की मृत्यु के बाद खाली हुई है।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश, EVM का डेटा न करें डिलीट या रीलोड
चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 26 मई को यानी कल चुनाव अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद प्रत्याशी दो जून तक नॉमिनेशन कर सकेंगे। तीन जून को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच होगी। पांच जून तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद 19 जून को चुनाव होंगे और 23 जून मतों की गिनती की जाएगी।