आरयू ब्यूरो, लखनऊ। स्कूल-अस्पताल व एयरपोर्ट समेत अन्य स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। अब लखनऊ में सोमवार को एक ऐसा मेल आया जिसने पुलिस प्रशासन को हिला दिया। राजधानी स्थित महिला एवं परिवार कल्याण निदेशालय के डीजी को एक धमकी भरा मेल मिला, जिसमें निदेशालय को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। जैसे ही ये खबर फैली, पूरे दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं, बम स्क्वॉड को बुलाया गया और ऑफिस को तुरंत खाली कराया गया।
दरअसल, महिला एवं परिवार कल्याण निदेशालय लखनऊ को सोमवार को एक धमकी भरा ईमेल मिला है। उसमें दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया है। मेल में दावा किया गया है कि कार्यालय में आरडीएक्स आधारित चार आइईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाए गए हैं, जो सोमवार दोपहर 1:13 बजे विस्फोट करेंगे।
यह भी पढ़ें- मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट व ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप
निदेशालय के डीजी को जैसे ही यह मेल मिला। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। लखनऊ पुलिस, बम स्क्वॉड और साइबर क्राइम सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यालय को खाली करा दिया और पूरे परिसर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हांलाकि कोई विस्फोटक नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने मेल की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू की।