आपकी जेब पर असर डालेंगे UPI से लेकर पैन कार्ड तक बदले ये नियम

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपीआइ चार्जबैक, नए तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग और पैन कार्ड के नियमों में एक जुलाई, 2025 यानी आज से कई नए वित्तीय नियम लागू हो गए हैं। इसका आपकी जेब पर सीधा असर डालेगा। साथ ही नए पैन कार्ड का आवेदन करने के लिए आज से आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है।

यूपीआइ के नियम में बदलाव

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की ओर से हाल ही में सिस्टम को आसान बढ़ाने के उद्देश्य से यूपीआई चार्जबैक नियमों में बदलाव किया गया है। मौजूदा समय में बहुत अधिक दावों के कारण सभी चार्जबैक रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया जाता है। ऐसे में सही चार्जबैक रिक्वेस्ट को प्रोसेस करने के लिए बैंक को यूपीआई रेफरेंस कंप्लेंट सिस्टम (यूआरसीएस) के जरिए एनपीसीआई के पास जाकर केस को व्हाइटलिस्ट करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें- फिर ठप हुई GPay-PhonePe, Paytm सर्विस, UPI डाउन होने से अटका पेमेंट

15 जुलाई के बाद एनपीसीआइ की इसमें कोई भूमिका नहीं रहेगी। अगर बैंक को कोई चार्जबैक रिक्वेस्ट सही लगती है तो उसे वह एनपीसीआई से व्हाइटलिस्ट किए बिना प्रोसेस कर सकती है। वहीं यूपीआइ चार्जबैक एक औपचारिक विवाद है, जिसे यूजर तब उठाता है जब कोई लेनदेन विफल हो जाता है या जब भुगतान की गई सेवा या उत्पाद वितरित नहीं किया जाता है। ये यूजर को बैंक या भुगतान सेवा प्रदाता से धन वापसी की मांग करने की अनुमति देता है।

टिकट बुकिंग

जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के कई नए नियम लागू हो जाएंगे। आज से आईआरसीटीसी की वेबसाइट या इसके मोबाइल ऐप के जरिए तत्काल ट्रेन टिकट के लिए आधार सत्यापन अनिवार्य हो जाएगा।

जीएसटी को लेकर नियम मे बदलाव

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क (जीएसटीएन) ने सात जून, 2025 को घोषणा की थी कि मासिक जीएसटी भुगतान फॉर्म जीएसटीआर-3बी को जुलाई 2025 से एडिट नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा, जीएसटीएन ने कहा था, करदाताओं को देय तिथि से तीन साल की अवधि समाप्त होने के बाद जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- RBI ने जारी किया KYC अपडेट का नया सर्कुलर, बैंकों को करना होगा ये काम