कलाकारों पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये

शेल्टर होम कांड
नीतीश कुमार (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। बिहार सरकार राज्य के कलाकारों पर मेहरबान हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर लगी है। बैठक राज्य के वरिष्ठ और आजीविका से जूझ रहे कलाकारों को पेंशन के रूप में 3000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इसके लिए हर साल एक करोड़ खर्च करने की स्वीकृति कैबिनेट से मिली है, हालांकि यह वैसे कलाकार को दिया जाएगा जिनकी उम्र 50 वर्ष से ऊपर होगी।

इसके अलावा उनकी आमदनी सालाना एक लाख 20 हजार से कम होगी। साथ ही कला के क्षेत्र में कम से कम दस साल का अनुभव होना भी अनिवार्य होगा। दूसरी ओर आज ‘मुख्यमंत्री बिहार गुरु शिष्य परंपरा योजना’ को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। इसके तहत बिहार की वैसी कलाएं जो विलुप्त हो गई हैं और काफी दुर्लभ हैं उन्हें संरक्षित करने के लिए प्रचार-प्रसार कर युवा प्रतिभागियों को विशेषज्ञ गुरुओं द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके लिए एक करोड़ 11 लाख 60 हजार प्रति वर्ष खर्च किए जाएंगे।

कैबिनेट की बैठक में आज ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ की भी मंजूरी मिली है। इसके तहत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित एवं 12वीं पास युवाओं को 4000 रुपये प्रत्येक महीने इंटर्नशिप के रूप में मिलेगी। आइटीआइ एवं डिप्लोमा पास इंटर्नशिप को 5000, स्नातकोत्तर को प्रति महीने 6000 इंटर्नशिप में मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- परियोजनाओं का शिलान्यास कर PM मोदी ने कहा, बिहार निभाएगा देश की समृद्धि में बड़ी भूमिका

इन युवाओं को आजीविका के सहयोग की राशि भी अलग से मिलेगी। इसमें अपने गृह जिले से अतिरिक्त दूसरे जिले में रहने वाले को 2000 प्रति महीना और राज्य के बाहर इंटर्नशिप करने वालों को 5000 रुपये  प्रति महीना अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए 2025-26 में कुल 5000 युवाओं का लक्ष्य रखा गया है और 2026 से 2031 तक  कुल एक लाख युवाओं को इस योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें- वक्फ संशोधन बिल के समर्थन पर नीतीश कुमार को झटका, एक के बाद एक कई नेताओं ने छोड़ी JDU