बंदीरक्षकों का उत्पीड़न व आपत्तिजनक मांग के मामले में जिला कारागार का जेलर निलंबित

निलंबित

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के जेलर अजय सिंह को महानिदेशक कारागार ने सोमवार को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही दो बंदीरक्षकों पर भी अनुशासन हीनता और कारागार मैन्युअल का उल्लंघन करने के आरोप निलंबन की कार्रवाई हुई है। ये कार्रवाई जिला कारागार के दो दर्जन से अधिक बंदीरक्षकों द्वारा जेलर पर लगाए गए दुर्व्यवहार, उत्पीड़न व आपत्तिजनक मांग के आरोप के बाद की गई है।

तीन दिन पूर्व यानी शुक्रवार को जेल के गेट पर दो दर्जन से अधिक बंदीरक्षकों ने हंगामा व विरोध प्रदर्शन किया था। डीएम व अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए आरोप लगाए थे कि जेलर अजय सिंह उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। गाली देते हैं। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं। यही नहीं जेलर बेहद आपत्तिजनक मांग भी करते हैं। ऐसे में उन पर कार्रवाई हो, यहां से हटाया जाए। इसपर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने इसकी जांच अपर जिलाधिकारी को सौंपी थी।

इधर कारागार विभाग भी अपने स्तर से जांच कर रहा था। उप महानिरीक्षक कारागार राजेश कुमार ने अधीक्षक से प्रकरण की पूरी रिपोर्ट उसी दिन मांग ली थी। इसके बाद आइजी ने अपने स्तर से शिकायतों आरोपित की हकीकत खंगालते हुए इसके रिपोर्ट आइजी कारागार को भेजी। वहां से रिपोर्ट महानिदेशक कारागार पीसी मीणा को भेजी गई। जिसके बाद उन्होंने सोमवार को ये कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें- करोड़ों के फर्जी भुगतान मामले में कानपुर नगर का डॉक्टर सुबोध प्रकाश निलंबित, डिप्‍टी सीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई

इस संबंध में जिला कारागार के अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी का कहना है कि जेलर के निलंबन का आदेश आया है। अनुपालन कराया जा रहा है। दरअसल जिला कारागार प्रतापगढ़ में जेलर के रूप में अजय सिंह की तैनाती 19 महीने पहले हुई थी। इसके पहले भी कुछ बंदीरक्षकों ने शिकायत की थी, जो अंदर ही दब कर रह गई थी।

यह भी पढ़ें- ट्रांसफर घोटाले में होम्योपैथी निदेशक प्रो. अरविंद वर्मा निलंबित, मंत्री की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई