बॉम्बे HC को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

बॉम्बे हाईकोर्ट

आरयू वेब टीम। बॉम्बे हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे कोर्ट परिसर और आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मुंबई पुलिस को मिली जानकारी के बाद पुलिस ने अदालत परिसर को तुरंत खाली कराया। साथ ही बम निरोधक दस्ता एवं डॉग स्क्वॉड को मौके पर तैनात किया गया, हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है।

ये घटना तब सामने आई जब बॉम्बे हाईकोर्ट को एक ईमेल या फोन कॉल के जरिए धमकी मिली कि परिसर को बम से उड़ा दिया जाएगा। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। कई घंटे की छानबीन के बाद किसी भी तरह का विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।

गौरतलब है कि सिर्फ सात दिन पहले भी बॉम्बे हाईकोर्ट को इसी तरह की धमकी दी गई थी। उस समय भी बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से पूरे इलाके की तलाशी ली गई थी, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला था।बार-बार मिल रही धमकियों ने मुंबई पुलिस और खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

यह भी पढ़ें- अब दो हाई कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

मुंबई पुलिस ने बताया कि वह मामले को गंभीरता से ले रही है और धमकी देने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है। साइबर सेल और एटीएस को भी मामले की जांच में लगाया गया है। पुलिस का मानना है कि यह शरारती तत्वों की करतूत हो सकती है, लेकिन किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप