आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पूर्व कैबिनेट मंत्री आजाम खान के बाद कानपुर-सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को आज जेल से रिहा किया गया है। लंबी कैद के बाद बाहर निकलते ही सपा नेता इरफान सोलंकी ने अपनी पत्नी, सीसामऊ से वर्तमान विधायक नसीम सोलंकी, दोनों बेटों और सास खुर्शीद बेगम को गले लगाया।
दरअसल शाम करीब छह बजे महराजगंज जिला कारागार से बाहर आए इरफान सोलंकी से मिलने के लिए जेल से बाहर परिवार सहित सपा के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा था। जिन्होंने नारों और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान इरफान ने परिवार को गले लगाया। साथ ही कहा कि न्याय की जीत हुई है। उन्होंने जेल से बाहर निकलने के बाद परिवार के साथ समय बिताने की बात कही है।
इससे पहले सुबह से ही नसीम सोलंकी अपने बेटों के साथ जेल गेट पर मौजूद थीं, हालांकि जेल प्रशासन ने बेटों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। केवल नसीम को मिलने दिया गया। बाहर लौटकर उन्होंने भरोसा जताया था कि जल्द ही उनके पति बाहर आएंगे।
वहीं दस बजे ही इरफान की रिहाई का परवाना जेल पहुंच गया था, हालांकि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ की। इस वजह से रिहाई कुछ घंटे टल गई। जेल के बाहर किसी भी तरह की अव्यवस्था रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे।
यह भी पढ़ें- इरफान सोलंकी को हाई कोर्ट से राहत, मिली जमानत
बता दें कि सपा नेता इरफान सोलंकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामले में जमानत दी थी। जेल प्रशासन के अनुसार इरफान सोलंकी को 22 दिसंबर 2022 को कानपुर जेल से प्रशासनिक आधार पर कड़ी सुरक्षा के बीच महराजगंज जिला कारागार में शिफ्ट किया गया था और तभी से वह वहीं कैद में थे। सपा नेता इरफान सोलंकी दो दिसंबर, 2022 से जेल में थे और उन पर दस मामले दर्ज थे। उपचुनाव के बाद, उनकी पत्नी नसीम सोलंकी पति की सीसामऊ सीट से विधायक चुनी गईं।