आजम खान ने ठुकराई Y श्रेणी सुरक्षा, कहा लिखित आदेश मिलने तक नहीं करूंगा स्वीकार

आजम खान
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व सांसद आजम खान ने वाई श्रेणी की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। आजम ने मंगलवार को कहा कि उन्हें अब तक किसी भी तरह की लिखित तहरीर नहीं मिली है, इसलिए वे सुरक्षा नहीं लेना चाहते। मैंने आज उन कॉन्स्टेबल से भी कह दिया कि जब तक मेरे पास कोई लिखित आदेश नहीं आता तब तक सुरक्षा स्वीकार नहीं करूंगा।

मीडिया से बातचीत के दौरान आजम खान ने सुरक्षा के साथ मिलने वाली सुविधाओं को लेकर भी सवाल उठाए। साथ ही कहा ‘अब तक गाड़ी, तेल और ड्राइवर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। वाई सिक्योरिटी में ये प्रोविजन है कि सरकार ये सब मुहैया कराएगी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला।’ जबकि मेरी मौजूदा आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि मैं इंतजाम कर सकूं।

एक बार के विधायक को केंद्र सरकार…

वहीं पूर्व सांसद ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बार के विधायक को केंद्र सरकार की ओर से कमांडो सुरक्षा मिल सकती है, जिन्होंने लोकतंत्र लूटा, शहर लूटा, व्यवस्था लूटी, तो इस ‘मुर्गी चोर’ के लिए कम से कम उतनी सुरक्षा दी जाए, जितनी विरोधियों के पास है।

साथ ही अपनी सुरक्षा पर तंज कसते आजम ने हुए कहा कि वे अक्सर अकेले दिल्ली इलाज के लिए जाते हैं। अगर मेरे साथ हादसा हो जाए तो विधानसभा और संसद में बस शोक जताया जाएगा। कहा जाएगा- मरहूम बहुत अच्छे आदमी थे। कोई ये नहीं बताएगा कि वो मुर्गी चोर, भैंस चोर, किताब चोर थे और उन्होंने अपनी प्रोफेसर पत्‍नी के साथ शराब की दुकान लूटी थी। गल्ले से 16900 रुपए निकाल लिए थे।

यह भी पढ़ें- BSP चीफ के बयान पर आजम खान ने कहा, देश करता है मायावती का सम्मान

गौरतलब है कि रामपुर के आरआई विनोद कुमार ने शुक्रवार को बताया था कि शाम से वाई कैटेगरी सुरक्षा बहाल कर दी गई थी। शनिवार से एक जिप्सी और सात सशस्त्र सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में लगाए गए हैं। इनमें चार गार्ड घर की सुरक्षा संभालेंगे, जबकि तीन गार्ड हर वक्त उनके साथ रहेंगे।

आजम खान को पहले भी वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी, मगर अदालत में दोषी ठहराए जाने और विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी। बाद में इसे कुछ समय के लिए बहाल किया गया, लेकिन सीतापुर जेल भेजे जाने पर सुरक्षा फिर से हटा दी गई थी। अब रिहाई के साथ सुरक्षा दोबारा मिल गई है।

यह भी पढ़ें- आजम खान के आवास पर मुलाकात कर बोले अखिलेश, वो पार्टी के मजबूत स्तंभ