UP: पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 65 दुकानें राख, कई घायल, करोड़ों का नुकसान, धमाकों से दहला इलाका

पटाखा बजार
पटाखा बजार में दुकानों से उठतीं आग की लपटें व धुंआ।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/फतेहपुर। फतेहपुर के महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में रविवार को तेज धमाकों के साथ आग ने तेजी से फैलकर पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया। धमाका और धुआं इतना तेज था की आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते मैदान में मौजूद सभी 65 आतिशबाजी की दुकानें जलकर खाक हो गईं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर के महात्मा गांधी परास्नातक महाविद्यालय के प्रांगण में लगी पटाखा बाजार में रविवार दोपहर साढ़े बारह बजे उस समय हड़कंप मच गया जब एकाएक तेज धमाके के बाद आग भड़क उठी। आनन -फानन में आग ने तेजी से फैलकर पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से 65 पटाखे की दुकानें जलकर खाक हो गईं, जबकि कई दुकानदार और ग्राहक झुलसे।

वहीं लोग चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ में कई लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी खराब होने के कारण आग पर काबू पाने में देरी हुई, जिससे करीब दस से 15 करोड़ रुपये की पटाखे नष्ट हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी राहत कार्यों में जुट गए और घायलों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें- गुडंबा की पटाखा फैक्ट्री में धमाके से मालिक समेत परिवार के चार सदस्‍यों की दर्दनाक मौत, दहला गांव

इस दौरान आग की खबर सुनकर शहरभर से लोग मौके पर उमड़ पड़े, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। एडीएम अविनाश पांडेय ने बताया कि इस हादसे में सभी दुकानें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, लेकिन अभी तक किसी की मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- उत्‍तर प्रदेश की अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, चार महिलाओं की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल