आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। लंबे समय से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 के परिणाम का इंतजार कर रहे परिक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। प्राथमिक और उच्च प्रथमिक स्तर की परीक्षा के कई प्रश्नों के उत्तर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर होने के चलते परिणाम घोषित नहीं होने के कारणों का हल निकाल लिया गया है।
टीईटी का रिजल्ट 30 नवम्बर तक घोषित होने की उम्मीद के बाद अब इसकी फाइनल डेट सामने आ गयी है। 15 दिसंबर को इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अब नियुक्ति के लिए B.ED TET अभ्यार्थियों ने छेड़ा अनवरत आंदोलन
मिली जानकारी के अनुसार सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने विवादित प्रश्नों पर चार-पांच विषय विशेषज्ञों से राय लेने के बाद हाईकोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया है। साथ ही शासन को भी सूचना दे दी गई है। शासन ने 15 दिसम्बर को परिणाम घोषित करने की अनुमति दी है।
यह भी पढ़ें- यूपी टीईटी की संशोधित आंसर-की जारी यहां देखें, इन सवालों का नहीं था जवाब
बतातें चलें कि बीते 15 अक्टूबर को आयोजित टीईटी के लिए पौने दस लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत थे। गौरतलब है कि विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर प्राथमिक स्तर के तीन प्रश्नों के चारों विकल्प गलत होने पर उन्हें हल करने वाले सभी अभ्यर्थियों को एक-एक नंबर देने का निर्णय लिया गया।
जबकि अंग्रेजी के एक सवाल के जवाब में संशोधन किया गया है। अनिवार्य विषय हिन्दी में दो विकल्प को सही माना गया है। इस प्रश्न में दोनों विकल्पों का गोला भरने वाले अभ्यर्थियों को एक-एक नंबर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- जानें बीजेपी सांसद के साथ शिक्षामित्रों के मिलने पर क्या बोले योगी
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले को STF ने दबोचा, अगर आपकी आदत भी है ऐसी तो हो जाएं सावधान