आतंकी हमले के बाद भी दिल्ली में कोर्ट व स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला जारी  

बम की धमकी
कोर्ट परिसर की जांच करते डाॅग स्क्वॉड।

आरयू वेब टीम। दिल्ली में आतंकी हमले के बाद भी बम ब्लास्ट की मिल रही धमकी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राजधानी में एक बार फिर से कोर्ट और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिससे सुरक्षा ऐजेंसियों समेत पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। बम से उड़ाने की धमकी रोहिणी कोर्ट, साकेत कोर्ट के अलावा कई स्कूलों को मिली ही, जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमें सीआरपीएफ के दो स्कूल भी शामिल हैं। इनके अलावा द्वारका, प्रशांत विहार के स्कूलों को भी बम की धमकी मिली है ये धमकी जैश-ए-मोहम्मद की ओर से ईमेल के जरिए दी गई है। फिलहाल सभी स्कूलों और कोर्ट में सर्च अभियान चलाया गया, जहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली के द्वारका और प्रशांत विहार में स्थित सीआरपीएफ के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई। इसके बाद साकेत कोर्ट और रोहिणी कोर्ट में भी बम से उड़ाने की धमकी का संदेश भेजा गया। बम की धमकी की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि इस दौरान कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई। सूत्रों की मानें तो यह आतंकी संगठन ईमेल जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजा गया। ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे शहर में सतर्कता बढ़ा दी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

गौरतलब है कि बीते सोमवार को लाल किले के पास कार में हुए धमाके बाद राजधानी दिल्ली में इनदिनों भारी सुरक्षा है। जांच एजेंसियां देशभर में लगातार छापेमारी कर रही हैं। इस बीच मंगलवार को दिल्ली में फिर से हड़कंप मच गया। जब आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से दिल्ली के कोर्ट और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई और सभी स्थानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन जांच में कहीं से भी कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं किया गया।

इसके बाद सभी कोर्ट में भी तलाशी अभियान चलाया गया, हालांकि इससे पहले ही साकेत कोर्ट और रोहिणी कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी, लेकिन यहां से भी कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई।

यह भी पढ़ें- अब दो हाई कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप