आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है। रामपुर की एमपी–एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अजीमनगर थाने में दर्ज विवादित बयान प्रकरण में आजम खान को दोषमुक्त करार दिया, हालांकि इस केस में राहत मिलने के बाद भी आजम खान का अभी जेल से बाहर निकलना संभव नहीं हो पाएगा।
रामपुर कोर्ट ने कहा कि प्रस्तुत साक्ष्यों और गवाहियों के आधार पर आरोप साबित नहीं होते हैं। इसलिए, आजम खान को विवादित बयान मामले में दोषी नहीं माना जा सकता। दरअसल पुलिस ने प्रकरण की विवेचना पूरी कर चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी थी। केस की सुनवाई एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में चल रही थी।
मंगलवार को दोनों पक्षों की अंतिम बहस पूरी हुई। अदालत ने 28 नवंबर को फैसला सुरक्षित रखकर आजम खान को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया था। शुक्रवार को अदालत ने अपना फैसला सुनाया और सभी आरोपों से आजम खान को क्लीन चिट दे दी।
ये फैसला सपा नेता के लिए बड़ी कानूनी राहत लेकर आया है। वहीं आजम खान के समर्थक और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता फैसले के बाद मिठाइयां बांटते दिखे। रामपुर, लखनऊ और अन्य कई जिलों में सपा नेताओं ने इसे सच की जीत बताया।
यह भी पढ़ें- पैन कार्ड मामले में आजम खान व बेटे को कोर्ट ने सुनाई सात-सात साल की सजा, भेजा जेल
बता दें कि ये केस उस विवादित टिप्पणी से जुड़ा था, जो आजम खान ने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में की थी। कथित तौर पर यह टिप्पणी राज्यसभा सांसद रहे अमर सिंह की बेटियों को लेकर थी। अमर सिंह ने इस टिप्पणी को बेहद आपत्तिजनक बताया और लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में यह सामने आया कि इंटरव्यू जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में रिकॉर्ड हुआ था। इसी आधार पर केस को लखनऊ से ट्रांसफर कर रामपुर के अजीमनगर थाने भेज दिया गया।




















