तेज रफ्तार रोडवेज बस ने शादी में जा रहे परिवार के टेंपो को कुचला, छह सदस्‍यों की दर्दनाक मौत, पांच घायल

दर्दनाक‍ सड़क हादसा
प्रतीकात्‍मक फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की रोडवेज बसें लगातार आम लोगों के मौत बन रही हैं। आज इसी क्रम में मुरादाबाद जिले के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक टेंपो को कुचल दिया है। इस घटना में एक ही परिवार के छह सदस्यों की दर्दनाक की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दूसरी ओर मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है, वहीं वैवाहिक स्‍थल पर भी मातम छा गया है।

यह भी पढ़ें- काकोरी में तेज रफ्तार रोडवेज बस टैंकर से टकराकर खाई में गिरी, पांच यात्रियों की मौत, 19 घायल

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर तीन बजे के आस-पास कुंदरकी के अब्दुल्लापुर के रहने वाले ऑटो चालक माटी उर्फ संजू पुत्र मुन्ना सिंह अपने परिवार के साथ रफतपुर कटघर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंडापांडे इलाके के जीरो प्वाइंट पर सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में पीछे बैठे सभी छह लोगों की मौत हो गई, जबकि बच्ची समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ऑटों में फंसे सभी लोगों को अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं हादसे के विषय में एसपी सिटी कुमार रणवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि ऑटो में सवार होकर कुछ लोग शादी में जा रहे थे। वे कुंदरकी के अब्दुल्लापुर के रहने वाले थे। बस ने ऑटो में टक्कर मारी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। हादसे के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के हैं। फरार रोडवेज बस चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कार पर तेज रफ्तार डंपर पलटने से अंतिम संस्कार में जा रहे एक ही परिवार के सात सदस्‍यों की दर्दनाक मौत

पुलिस के अनुसार टक्कर मारने वाली बस मेरठ डिपो की थी। हादसे में मरने वालों की पहचान सुमन (30), सीमा (35) पत्नी करण सिंह, संजू सिंह (30) पुत्र मुन्ना सिंह, अभय (15) पुत्र ओमवीर, आरती (20) पुत्री मुरारी और अनाया सिंह पुत्री करण सिंह के रूप में हुई है। वहीं करन सिंह, रानी (17) पुत्री मुरारी लाल, झलक (15) पुत्री ओमवीर, अंशू (18) पुत्री ओमवीर, अनुष्का (9 साल) पुत्री दिनेश घायल हुए हैं।