आरयू वेब टीम। आखिरकार भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप लिए नहीं चुने जाने पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।शुभमन गिल ने रविवार (11 जनवरी 2026) से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले कहा कि वह चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करते हैं और टीम को टूर्नामेंट में विजयी होने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
गिल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करता हूं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं वहीं हूं, जहां मुझे होना चाहिए। मेरी किस्मत में जो लिखा है उसे कोई मुझसे छीन नहीं सकता है। एक खिलाड़ी हमेशा ये सोचता है कि वह देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे और चयनकर्ताओं को अपना काम करना है।’
शुभमन गिल ने कहा, ‘जब हमने पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे खेले थे तब मेरा पदार्पण हुआ था और मैं हमेशा उस दिन को संजोकर रखता हूं।’ ‘किसी भी प्रारूप को आसान नहीं मानना चाहिए। अगर आप देखें तो भारतीय टीम ने 2011 के बाद कोई वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है। ऐसे में कोई भी प्रारूप आसान नहीं होता और इसके लिए बहुत मेहनत और दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है।’
साथ ही गिल ने कहा कि उन्हें पिछले साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट और उसके बाद की वनडे श्रृंखला छोड़नी पड़ी थी, क्योंकि कोलकाता में पहले टेस्ट के दूसरे दिन लगी गर्दन की चोट के कारण उन्हें दो दिन अस्पताल में रहना पड़ा। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘किसी मैच को छोड़कर टीम को खेलते हुए देखना कभी आसान नहीं होता। कप्तान के रूप में बहुत कुछ करना होता है, आपको गति बनानी होती है और उसी पर निर्माण करना होता है।’
उन्होंने कहा, ‘पिछली दो टेस्ट श्रृंखलाओं में हमारे पास पर्याप्त तैयारी का समय नहीं था। अगर हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीतते तो भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए तैयारी बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे पास दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज श्रृंखला से पहले पर्याप्त समय नहीं था। सफेद गेंद से लाल गेंद की तैयारी के लिए समय मिलना अच्छा है।’
यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा हुए चोटिल
बता दें कि बीते साल यानी कि 2025 में कप्तान, कोच और चयनकर्ताओं ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में गिल के ऊपर काफी भरोसा जताया था। उन्हें इनफॉर्म बल्लेबाज संजू सैमसन को नजरअंदाज करते हुए लगातार मौके दिए गए। मगर वह उन मौकों को फायदा नहीं उठा पाए। परिणाम ये रहा कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 की स्क्वॉड में जगह बनाने में नाकामयाब रहे।




















