NTA ने फिर बदली JEE मेंस एग्जाम की तारीख

जेईई मेंस

आरयू वेब टीम। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बार फिर जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन, जेईई मेंस 2026 सेशन एक परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। पहले ये परीक्षाएं 23 जनवरी से 30 जनवरी के बीच होनी थीं। एनटीए ने परीक्षा की अवधि को एक दिन कम करने और आखिरी परीक्षा 29 जनवरी को कराने की घोषणा की थी। लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, पश्चिम बंगाल राज्य में 23 जनवरी की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। पश्चिम बंगाल सेंटर में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को नई तारीख दी जाएगी।

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “पश्चिम बंगाल राज्य में 23 जनवरी 2026 को सरस्वती पूजा के आयोजन के संबंध में उम्मीदवारों से मिले अनुरोधों को देखते हुए, ये तय किया गया है कि 23 जनवरी 2026 को पश्चिम बंगाल में जेईई (मेन) परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों को जेईई (मेन) 2026 सेशन एक परीक्षा के लिए घोषित तारीखों में से कोई दूसरी तारीख दी जाएगी।”

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी, दो चरणों में होगा एग्जाम

वहीं टेस्टिंग एजेंसी ने पहले ही एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। सिटी स्लिप पाने के लिए, उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर डालना होगा। उन्हें अपना पासवर्ड या जन्मतिथि और स्क्रीन पर दिखाया गया सिक्योरिटी पिन भी इस्तेमाल करना होगा। एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जानकारी बुलेटिन के अनुसार, हॉल टिकट परीक्षा से तीन-चार दिन पहले, यानी 17 जनवरी तक जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- UP बोर्ड ने जारी की 10वीं-12वीं के एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट, यहां क्लिक कर देखें