आरयू रिपोर्टर
लखनऊ। रहीमनगर के पास आज कुकरैल नाले में 1000 व 500 रुपये के हजारों नोट मिलने से हडकंप मच गया। देखते ही देखते ठंड और गंदगी की परवाह किये बिना लोग प्रतिबंधित नोट पाने के लिए नाले में कूदने लगे।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची इंदिरानगर और गाजीपुर की पुलिस ने भी लोगों को हटा-बढ़ाकर सौ से ज्यादा हजार पांच सौ के नोट बटोर लिये। इंदिरानगर इंस्पेक्टर के अनुसार उनके हाथ एक लाख 16 हजार रुपये के पुराने नोट लगे हैं, जिसमें ज्यादतर एक लाख रुपये से ज्यादा के हजार के नोट हैं।
दूसरी ओर गाजीपुर कोतवाल ने बताया कि उन्हें कुल साढ़े चार हजार रुपये मिले हैं, जिसमें से तीन नोट हजार व तीन पांच सौ के हैं। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही दर्जनों लोग लाखों रुपये बटोर कर चंपत हो चुके थे।
समझा जा रहा है कि नोट आसपास के ही किसी व्यक्ति ने इनकम टैक्स से बचने के लिए नाले में फेंके होंगे। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार सबसे पहले वहीं की झोपड़ पट्टी के बच्चों ने नाले में नोटों को बहता देखा था। जिसके बाद झोपड़ी के साथ ही आसपास के मोहल्ले वालों और रहागीरों में नोट बटोरने की होड़ लग गई।
मौके पर जुटे लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे। नोटबंदी समर्थक इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले के चलते कालाधन वालों पर डर का असर बता रहे थे। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का यह भी कहना था कि नोटबंदी की झूठी सफलता दिखाने के लिए बीजेपी के लोग खुद ही प्रतिबंधित नोटों को यहां-वहां फेकवाकर वाहवाही बटोरना चाहते है।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में लगी हुई है कि बरामद नोट किसने नाले में फेंके है। बता दें कि अभी हाल ही में गोमतीनगर में भी हजार व पांच सौ के प्रतिबंधित नोट कूड़े में मिले थे।