आरयू वेब टीम।
केरल के सबरीमाला मंदिर में रविवार शाम भगदड़ मचने से 25 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना भगवान अयप्पा के मंदिर वाली पहाड़ी पर हुई है। घायलों का इलाज पंपा अस्पताल के साथ ही कोट्टयम मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। घायलों में अधिकतर श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के बताए गए हैं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से भीड़ को काबू किया। दूसरी ओर एनडीआरएफ की टीम ने भी मंदिर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार विश्वप्रसिद्ध मंदिर में पूजा शुरू होने से पहले ही रविवार को हजारों श्रद्धालु जमा हो गए थे। श्रद्धालु भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए अंदर चल रही पूजा के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे।
भक्तों की भीड़ को काबू करने के लिए बैरिकेट के रूप में रस्सा लगाया गया था, लेकिन भीड़ के दबाव के चलते वह एकाएक टूट गया। रस्से के टूटते ही लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने के साथ ही भागने लगे। चारो ओर चीख-पुकार मच गई। जमीन पर गिरे लोग भीड़ से कुचलकर घायल हो गए।