आरयू ब्यूरो
सीतापुर। आज दोपहर लश्करपुर के पास एक अनियंत्रित बस शारदा नहर में समा गई। इस भीषण हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत होने की संभावना है। जबकि दर्जनों लोग लापता है।
हादसे के समय प्राइवेट बस करीब साठ सवारियों को लेकर लहरपुर तहसील से बिसवां जा रही थी। घटना के बाद कई यात्रियों ने तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि दो मासूम बच्चों समेत कई लोगों को ग्रामीणों ने धोती और रस्सी के सहारे समय रहते पानी से निकाल लिया।
इसके अलावा अधिकतर लोग डूब गए। शाम तक 10 शवों को पानी से बाहर निकाला जा चुका था। बाकी की तलाश की जा रही है। एसडीएम रतिराम ने मीडिया को बताया कि नहर का बहाव तेज होने की वजह से लोगों के दूर तक बह जाने की संभावना से नहर में जाल डाला गया है। इसके साथ ही बस को पानी से निकालने के लिए क्रेनें लगाई गई है।
हादसे केे करीब एक घंटे बाद पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे इस बात को लेकर ग्रामीणों में रोष है। बाद में बिसवां के विधायक रामपाल यादव समेत कई नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि अनियंत्रित बस का ड्राइवर नहर में बस के पलटने से पहले ही कूदकर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। फिलहाल हादसे की वजह नहीं पता चल सकी है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने ड्राइवर के नशे में होने तो कुछ ने बस में तकनीकी खराबी आने को घटना की वजह बताया है।