आरयू ब्यूरो
लखनऊ। सुबह तख्तापलट के बाद जनेश्वर मिश्रा पार्क में राष्ट्रीय अध्यक्ष बने अखिलेश यादव ने बिना समय गवाएं शाम को अपने करीबी एमएलसी नरेश उत्तम पटेल को सपा का प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया।
कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया है कि अखिलेश यादव ने तत्काल प्रभाव से प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नरेश उत्तम पटेल को नियुक्त कर दिया है। अखिलेश और रामगोपाल यादव गुट के समर्थकों के बीच नरेश उत्तम ने विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा के प्रदेश कार्यालय में अपना पदभार संभाला।
नरेश को उसी कमरे में बैठाया गया जहां कल तक शिवपाल बैठते थे। आनन-फानन में शिवपाल की नेम प्लेट भी वहां से हटा दी गई। रामगोविन्द चौधरी ने बताया कि पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त किया।
दूसरी ओर तख्तापलट होने के बाद अब अखिलेश व मुलायम के बीच चुनाव चिन्ह साइकिल को लेकर जंग छिड़ना तय माना जा रहा है।
‘दंगल’ के बीच मुलायम की तबियत बिगड़ी
यादव परिवार में सुबह से चल रही बेहद तनावपूर्ण स्थिति के बीच शाम को मुलायम सिंह यादव की तबियत अचानक बिगड़ गई। ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम के चलते उन्हें देखने डॉक्टरों ने दवा देने के बाद मुलायम सिंह को आराम करने की नसीहत दी है। इसके साथ ही किसी प्रकार का तनाव नहीं लेने की भी ताकीद की।
शिवपाल का छलका दर्द, ‘गुनगुनाया कसमे वादे प्यार वफा, सब बाते है बातों का क्या’
सुबह भतीजे अखिलेश और भाई रामगोपाल से जबरदस्त झटका खाने के बाद शाम को अखिरकार शिवपाल यादव का दर्द लोगो के सामने छलक ही आया।
एक कार्यक्रम में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में शिवपाल ने भावुकता के साथ गुनगुनाया कसमे, वादे, प्यार, वफा सब बाते है, बातों का क्या कोई किसी का नहीं ये रिश्ते नाते है नातों का क्या। मुलायम सिंह के प्रति प्रेम जताते हुए उन्होंने कहा कि मरते दम तक नेताजी का साथ नहीं छोड़ूंगा।